Mahakumbh fire news

महाकुंभ में आग से मची अफरातफरी

आज, 19 जनवरी 2025 को, प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में लगभग 4:30 बजे भीषण आग लग गई। सूत्रों के अनुसार, सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी, जिससे 20 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए। दमकल की गाड़ियां 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति वहां फंसा न हो।

इस घटना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आप वीडियो देख सकते हैं:

महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलिंडर के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा तफरी मच गई। हादसा जहां हुआ वह धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। गीता प्रेस के कॉटेज भी आग की चपेट में आए। पचास से अधिक शिविर अभी तक चपेट में आए।

जानकारी मुताबिक “लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी… उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।

आग सेक्टर बीस की तरफ तेजी से बढ़ी। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया। आग पर काबू पा लिया गया है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सिलिंडरों में हुए ब्लास्ट
आग लगने के बाद सिलिंडरों के फटने से अफरा तफरी मची गई। एक के बाद एक करीब दर्जन भर सिलिंडर फटे, जिससे राहत और बचाव कार्य में दमकलकर्मियों को दिक्कत हुई। पचास से अधिक शिविर आग की चपेट में आए। हैं। फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं।

रविवार को मुख्यमंत्री प्रयागराज में ही हैं। वह आई ट्रिपलसी में अधिकारियों के साथ बैठक करके निकले ही थे आग की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया।

कलेक्टर बोले- किसी प्रकार की जनहानि नहीं

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार को 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Leave a Comment