RPSC EO/RO recruitment update

राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में आयोग ने अतिरिक्त प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर दिया

जयपुर, 20 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगिता परीक्षा-2022 का पुनः आयोजन आगामी 23 मार्च को प्रस्तावित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार 21 जनवरी से 30 जनवरी तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया—
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रू. शुल्क जमा करवाना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकता है। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.inrecruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 10 जनवरी, 2025 के क्रम में अभ्यर्थियों को नि:शुल्क संशोधन करने का अवसर दिया गया था। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में नि:शुल्क संशोधन नहीं किया है, उक्त अवधि के दौरान ऑनलाइन आवेदन में 500 रुपए का शुल्क जमा करवाते हुए संशोधन कर सकते है।

Leave a Comment