IITian Baba In Mahakumbh 2025

IIT मुंबई से , लेकिन जब जीवन रास नहीं आया तो बन गया बाबा, जाने कौन है ‘IITian बाबा’

IITian Baba In Mahakumbh 2025 Video: 2025 महाकुंभ में आए एक आईआईटीयन बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह रिपोर्टर से बात करते हुए अपने संन्यासी बनने के सफर के बारे में बताते है। यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में बाबा की आस्था पर जमकर विचार रख रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

144 वर्षों बाद प्रयागराज में महाकुंभ लगा है। ऐसे में दुनियाभर से साधु-संत और संन्यासी अपनी तपस्या के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने कई ऐसे लोगों का इंटरव्यू भी किया है। जिन्होंने जीवन में ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी संन्यास ले लिया। और अपने सवालों का जवाब ढूंढते हुए तपस्या में लीन हो गए।

एक साधु से बातचीत के दौरान रिपोर्टर को उनके बारे में कुछ ऐसी बातें पता लगती है। जिन्हें जानकर वह खुद भी शॉक्ड हो जाता है। कम उम्र में साधु का वस्त्र पहना हुआ व्यक्ति बताता है कि उसने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की है और उसने कई अन्य डिग्रियां भी ली है। लेकिन अब उसने यह निर्णय लिया है कि अब वो साधु बनेगा। यह वीडियो देख यूजर्स सनातन धर्म की जमकर तारीफ करते नजर आ

ज्ञान के चरम उत्कर्ष में यही अवस्था है

CNN NEWS 18 द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू में रिपोर्टर कहता है कि बहुत अच्छे तरीके से आप बात कर रहे हैं। लगता है आप पढ़े लिखे बहुत है। जिसके जवाब में वह बताते है कि है कि आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पढ़ा हूं न मैं। यह सुनकर रिपोर्टर भी शॉक्ड रह जाता है। फिर आगे वह बताते है कि वह जिस अवस्था में वह सबसे बेस्ट अवस्था है। ज्ञान के पीछे चलते जाओ, चलते जाओ कहा जाओगे। यही आओगे।

बाबा आगे बताते है कि मेरा जन्म स्थान हरियाणा है। लेकिन IIT के लिए मैं चार साल मुंबई रहा था। वह अपना नाम अभय सिंह बताते है। साथ ही, कहते है कि IIT करने के बाद उन्होंने अपना पैशन फॉलो करने के लिए फोटोग्रॉफी भी की है। 1 साल फिजिक्स भी पढ़ाया। लेकिन जीवन का मतलब ढूंढते हुए आपको यहीं आना पड़ता है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Instagram पर इस Reel को @sangam_nagri999 ने भी पोस्ट किया है। जिसे 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े 8 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके है। जबकि 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है। Reel के कैप्शन में यूजर ने लिखा- महाकुंभ प्रयागराज में IIT वाले बाबा।

यूजर्स IIT कर चुके बाबा को देखकर शॉक्ड है। साथ ही, कमेंट सेक्शन में उनके साथ सनातन धर्म की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यही तो खूबसूरती है अध्यात्म की। दूसरे यूजर ने कहा कि यह अवस्था तो सबसे बेस्ट अवस्था है। एक अन्य यूजर ने कहा कि पैसा लक्ष्य नहीं होना चाहिए, आत्मिक शांति लक्ष्य होना चाहिए।

Leave a Comment