Chambal Film Festival will be inaugurated on Kota’s riverfront

कोटा के रिवरफ्रंट पर आयोजित होगा ‘चंबल फिल्म फेस्टिवल’ , 1104 फिल्में जो विश्व के 93 देश होंगे शामिल

Kota education city News: कोटा के चंबल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 30-31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा। 30 जनवरी को रिवर फ्रंट पर उत्सव का आगाज होगा। बॉलीवुड गायक क्षितिज तारे शौर्य घाट पर संगीतमयी प्रस्तुतियां देंगे। 31 जनवरी और 1 फरवरी गीतकार सईद क़ादरी शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रंगकर्म और कला संस्था के तत्वावधान में यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित फेस्टिवल में 2 दिन तक चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी और 1 फरवरी शाम को अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न फिल्मकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।

93 देश करेंगे शिरकत

फेस्टिवल में 93 देशों की 1104 फिल्में हिस्सा शामिल होंगी। डायरेक्टर डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल में शार्ट फिल्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्स, यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्स, फ़ीचरेट फिल्स व एनिमेशन फिल्स दिखाई जाएंगी। भारत व विदेशों से चयनित फिल्मकार कोटा में कार्यक्रम के दौरान आएंगे।

पर्यटन एवं फिल्म उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

फेस्टिवल के दौरान चयनित फिल्मकार कोटा को करीब से जानेंगे और यहां अपने प्रोजेक्ट शूट करने को प्रेरित होंगे। पूर्व में आयोजित चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इटली की फिल्म ’सफ़ेद’ की शूटिंग कोटा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हुई है।

Leave a Comment