SSC ने जारी किया वर्ष 2025 का केलेंडर
राजस्थान में 81000 भर्तियां हेतु आवेदन प्रक्रिया चालू है,जाने कौन-कौन सी भर्ती आवेदन कब तक चलेगा
अभी निम्न फॉर्म भरे जा रहे हैं।
➡️राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 का ऑनलाइन आवेदन 15.1.2025 तक।
➡️Rpsc 2nd ग्रेड शिक्षक 2129 पदों पर अंतिम तिथि 24.1.25
➡️IGNOU (इग्नू) जनवरी 2025 सत्र के अंतिम तिथि 31.1.25
➡️ गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना अंतिम तिथि 15.1.25
➡️राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड के लिए आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 12.1.25
➡️खाद्य सुरक्षा योजना – सक्षम व्यक्ति अपना नाम स्वेच्छा से 31 जनवरी तक हटा सकते हैं।
➡️ राजस्थान जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 (कुल 803 पद) ऑनलाइन आवेदन 22.1.2025 तक।
➡️संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं संविदा लेखा सहायक सीधी भर्ती-2024 (कुल 2600 पद) ऑनलाइन आवेदन 06 जनवरी से 06 फरवरी 2025 तक ।
➡️वाहन चालक भर्ती पदो की संख्या: 2756 |आवेदन की अवधि: 27 फरवरी से 28 मार्च 2025
➡️ पशुधन सहायक भर्ती – पदो की संख्या: 2041 | आवेदन की अवधि: 31 जनवरी से 1 मार्च 2025
➡️ लाइब्रेरियन ग्रेड-3 भर्ती पदो की संख्या: | आवेदन की अवधि: 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025
➡️ संविदा कनिष्ठ तकनीक सहायक और संविदा लेखा सहायक भर्ती – पदो की संख्या: 2600 |आवेदन की अवधि: 08 जनवरी से 6 फरवरी 2025
➡️सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निम्न फॉर्म भरे जा रहे हैं। राजस्थान स्कॉलरशिप, बालिका दूरस्थ शिक्षा और स्कूटी योजना वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।
➡️मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतिम तिथि 12.1.25
➡️ SBI Bank में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में JA & Clerk भर्ती 2024 : कुल 13735 पदों पर 07 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे।
➡️एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2025 अंतिम तिथि 27.1.25
➡️B Gnm प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 25 अंतिम तिथि 10.1.25
➡️ सैनिक स्कूल प्रवेश 2025 अंतिम 13.1.25
➡️ जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर UG, 9 PG Ist & IIIrd SEM. प्राइवेट आवेदन अंतिम तिथि 8 जनवरी 2025 तक।
➡️📝 अगले महीने से स्टार्ट होने वाली
➡️ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती – पदो की संख्या: 52,453 | आवेदन की अवधि: 21 मार्च से 19 अप्रैल
SSC ने जारी किया वर्ष 2025 की भर्ती कलैंडर

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2025-26 के लिए भर्ती परीक्षाओं का टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया है। सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए 22 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन जारी हो सकता है और जून-जुलाई में टियर-1 परीक्षा हो सकती है। वहीं, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों में सब-इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन 16 मई 2025 को जारी हो सकता है।
अधिकारिक साइट पर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें : SSC exam schedule calendar 📆
एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GDConstable Bharti 2025)
कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल के पदों पर हर साल भर्ती निकालता है।इस साल यानी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन नवंबर में जारी होने की संभावना है।
इस प्रक्रिया के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स, एसएसएफ, एनएसजी में कांस्टेबल जीडी और राइफलमैन के पदों पर भर्तियां होती हैं।इसके लिए 10वीं पास होना चाहिए।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा
ग्रेजुएट युवाओं के लिए आयोजित की जाती है।
SSC CHSL 2025 का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इसके लिए आवेदन 21 मई तक किया जा सकेगा।
CHSL के माध्यम से असिस्टेंट ऑडिटर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर और अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर भर्तियां होती हैं।
एसएससी एमटीएस एवं हवलदार
कर्मचारी चयन आयोग हर साल मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर बंपर भर्तियां करता है।
SSC MTS एवं हवलदार भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जून में जारी होगा।
आयोग के कैलेंडर के अनुसार इसके लिए आवेदन 25 जुलाई तक किया जा सकेगा।
एमटीएस एवं हवलदार भर्ती के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
एमटीएस के तहत माली, चौकीदार, क्लर्क, प्यून कम मेंटिनेंस वर्कर, हेल्पर, स्वीपर आदि पद आते हैं।
एसएससी सीएचएसएल 2025
एसएससी सीएचएसएल 2025 का नोटिफिकेशन 27 मई को जारी होगा।
इसके माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्तियां होंगी।