recruitment in cooporetive department

RCDF, RAJFED, DCCB : राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने निकाली 1003 पदों पर भर्ती,

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड के 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड के 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन शुरू हो गए है। पात्र अभ्यर्थी 11 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन एवं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 40 श्रेणियों में 505 पदों के लिये आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी।

https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

राजफेड (RAJFED)- 49 पद। आवेदन तिथि – 12 दिसंबर से 11 जनवरी 2025। देखें ब्योरा

अकाउंट्स ऑफिसर – 02

एनिमल न्यूट्रिशन ऑफिसर – 01

प्रोग्रामर – 01

असिस्टेंट मैनेजर जनरल – 04

असिस्टेंट मैनेजर क्वालिटी कंट्रोल – 11

जूनियर अकाउंटेंट – 11

जूनियर असिस्टेंट – 12

ऑपरेटर (कैटल फीड)- 03

फिटर – 02

असिस्टेंट मैनेजर क्वालिटी कंट्रोल – 11

जूनियर अकाउंटेंट – 11

जूनियर असिस्टेंट – 12

ऑपरेटर (कैटल फीड)- 03

फिटर – 02

इंफोर्मेटिक असिस्टेंट – 02

RCDF – 503, देखें रिक्तियों का ब्योरा- इसकी आवदेन की तिथि जल्द जारी होगी

नॉन-टीएसपी क्षेत्र

1 महाप्रबंधक 2

2 उप प्रबंधक 29

3 सहायक प्रबंधक 92

4 प्रोग्रामर 2

5 क्लर्क ग्रेड । 11

6 जूनियर सहायक/क्लर्क ग्रेड II 28

7 सांख्यिकी सहायक 1

8 कंप्यूटर ऑपरेटर/सहायक प्रोग्रामर /बॉयलर ऑपरेटर ।। 10

9 कृषि विस्तार अधिकारी (AEO) 1

10 फील्ड मैन 1

11 ड्राइवर 9

12 स्टेनो ग्राफर 11

13 अकाउंटेंट/सहायक अकाउंट ऑफिसर ।। 3

14 जूनियर अकाउंटेंट 21

15 फेरोमैन 1

16 केयरटेकर 1

17 सेल्स रिप्रेजेंटेटिव 3

18 बिक्री निरीक्षक 2

19 सहायक डेयरी केमिस्ट 6

20 प्रयोगशाला सहायक 31

21 ऑपरेटर ग्रेड ।। 43

22 जूनियर इंजीनियर सिविल 1

23 वेल्डर 2

24 इलेक्ट्रीशियन 7

26 फिटर 5

27 रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर 12

28 बॉयलर ऑपरेटर । 2

29 LSS 5

30 डेयरी टेक्नीशियन 14

31 सेल्समैन 2

32 वीईडब्लू/डेयरी सुपरवाइजर III 32

33 क्लास IV (चपरासी) 6

34 हेल्पर/डेयरी वर्कर 87

टीएसपी एरिया

1 क्लर्क ग्रेड । 1

2 ऑपरेटर ग्रेड ।। 5

3 क्लास IV 2

4 वीईडब्लू/डेयरी सुपरवाइजर III 4

4 वीईडब्लू/डेयरी सुपरवाइजर III 4

5 ड्राइवर 1

6 वर्कर और हेल्पर जिसमें डेयरी वर्कर और लैबोरेटरी वर्कर

शामिल हैं- 2

कोपरेटिव बैंक – 449, आवेदन तिथि – 12 दिसंबर से 11 जनवरी 2025

सीनियर मैनेजर – 05

मैनेजर – 101

कंप्यूटर प्रोग्रामर – 07

बैंकिंग असिस्टेंट – 336

आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष।

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती द्वारा आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम ऑनलाइन प्रक्रिया से संपादित किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिये भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया को आईबीपीएस एजेन्सी के माध्यम से संपादित की किया जा रहा है। आईबीपीएस एजेन्सी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिये विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लिये भर्ती संबंधी कार्य को करती है।

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं में योग्यताधारी युवाओं के चयन से उन्हें रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही सहकारी संस्थाओं की कार्य क्षमता एवं सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी जिससे वे बेहतर ढंग से सदस्यों के हित में कार्य कर पायेंगी।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रिक्तियों एवं परीक्षा की विस्तृत जानकारी तथा आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर

विजिट करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी में ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा तथा जैमर का भी प्रयोग किया जायेगा ताकि नकल और पेपर लीक संभव न हो सके। परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर 0141-2710072 या ईमेल helpdesk.rajcrb@rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment