Ras exam 2024 today news update

RAS Pre Exam 2024: RAS Pre EXAM को लेकर हंगामा, अभ्यर्थियों ने लगाए आरोप, अधिकारियों को लेनी पड़ी पुलिस की सहायता

RAS Exam 2024: आरएएस-प्री परीक्षा एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों के हंगामे का मामला आया है। कोटपूतली स्थित ताज मेमोरियल बीएड कॉलेज में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है। परीक्षार्थियों ने प्रबंधन पर गुमराह करने और प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद प्रबंधन के निर्देशों की पालना की, बावजूद इसके उन्हें एंट्री नहीं मिली।माहौल इस कदर गरमाया कि प्रभारी एसडीएम रामकिशोर सिंह व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

परीक्षार्थियों के प्रवेश को लेकर जमकर हुआ बवाल

दरअसल, एग्जाम सेंटर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कई परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। नाराज अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि प्रबंधन ने गुमराह किया और एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिली। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों से काफी मिन्नतें की। जब उन्हें प्रवेश नहीं मिला तो कैंडिडेट वहां मौजूद अभ्यर्थियों से उलझ गए ।

SDM पहुंचे मौके पर,अभ्यर्थियों को हटाया पुलिस ने

इस हंगामे की सूचना प्रशासन तक पहुंची। हालात को काबू करने के लिए SDM रामकिशोर सिंह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज के बाहर खड़े अभ्यर्थियों को हटाया।पीड़ित परीक्षार्थियों का कहना है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों के अनुसार वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे थे।लेकिन तभी प्रबंधन की ओर से उन्हें 2 फोटो लाने को कहा गया। इस पर परीक्षार्थी अपने बैग से फोटो लाने चले गए।2 मिनट बाद जब वे गेट पर फोटो लेकर पहुंचे तो प्रबंधन ने इसे देरी बताकर प्रवेश देने से इनकार कर दिया।

RAS Pre Exam ‘कोई रोया, कोई गिड़गिड़ाया’, सेंटर पहुंचने में हुए लेट

आर ए एस -प्री परीक्षा के लिए राजस्थान के 41 जिलों में केंद्र आवंटित किए गए हैं। इस दौरान कड़े नियमों के चलते कई अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित रह गए।

RPSC Exam: आरएएस-प्री परीक्षा आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर द्वारा परीक्षा के लिए राजस्थान के 41 जिलों में केंद्र आवंटित किए गए हैं. इन सेंटर्स पर कुल 2 हजार 45 परीक्षा केंद्रों पर 6.75 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इस दौरान कड़े नियमों के चलते कई अभ्यर्थियों को निराशा भी हाथ लगी। महज एक मिनट की देरी कई अभ्यर्थियों को भारी पड़ गई।ऐसे ही एक मामले में महिला अभ्यर्थी स्टाफ से हाथ जोड़कर गेट खोलने की निवेदन करती नजर आई। हालांकि केंद्र स्टाफ से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जब उन्हें अनुमति नहीं मिली तो मायूस होकर लौटना पड़ा. वहीं, किसी कैंडिडेट को नियमों के मुताबिक परीक्षा केंद्र के बाहर बेल्ट उतारनी पड़ी‌।

सेंटर्स के आसपास कोचिंग- धर्मशालाओं पर भी प्रशासन की सख्त नजर

जिला कोटपूतली-बहरोड़ में मुख्यालय कोटपूतली सहित उपखंड पावटा व बानसूर में कुल 11 राजकीय और 25 निजी परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा के मध्येनजर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार पुलिस विभाग द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ के आसपास होटल, धर्मशाला, कोचिंग सेन्टर्स और बस स्टैण्ड पर निगरानी भी की जा रही है। बारां जिले में भी कुल 29 सेंटर बनाए गए हैं।

54 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 में आजमाया भाग्य

जयपुर, 02 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार, 2 फरवरी, 2025 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन हुआ। भर्ती परीक्षा का आयोजन से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जयपुर शहर के 240 केन्द्रों पर हुआ। जिसमें कुल 91 हजार 513 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जयपुर शहर के केन्द्रों पर 54.41 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत एवं किस्मत को आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 91 हजार 513 अभ्यर्थियों में से 49 हजार 794 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 41 हजार 719 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।

RAS-प्री परीक्षा-2024 शांतिपूर्वक हुई सम्पन्न

आज हुआ RAS-प्री परीक्षा का आयोजन, 675088 अभ्यर्थी हुए थे पंजीकृत, 375665 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल, 299423 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित।कुल 55.65% अभ्यर्थी हुए उपस्थित, सबसे ज्यादा प्रतापगढ़ में 68.09% अभ्यर्थी हुए उपस्थित, सबसे कम श्रीगंगानगर में 43.07% अभ्यर्थी हुए उपस्थित।

Leave a Comment