principal and lecture DPC councilling shedule reales

प्राचार्य पदोन्नति तथा प्राध्यापक प्रदोन्नति पश्चात् पदस्थापन हेतु आनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल जारी

प्राचार्य काउंसलिंग शेड्यूल जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा वर्ष 2023-24 की प्राचार्य की डीपीसी के पश्चात चयन संबंधी आदेश 24 जनवरी को जारी किए गए। इसकी सूची विभाग किया वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि पदोन्नत होने वाले कार्मिकों के पदस्थापन आदेश जारी करने से पहले शाला दर्पण पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया गया है।

इसके अनुसार 30 जनवरी से 3 फरवरी तक विशेष वर्ग की जानकारी के लिए निर्धारित प्रपत्र जारी कर सूचना प्राप्त की जाएगी। वहीं 4 से 6 फरवरी तक इस सूचना के आधार पर अस्थाई वरीयता सूची विभागीय वेबसाइट पर प्रकाशन करते हुए वरीयता सूची के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इसी श्रृंखला में 7 फरवरी को अंतिम आपत्तियों के आधार पर संशोधन करते हुए स्थाई वरीयता सूची का प्रकाशन और सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा। दस फरवरी को एनआईसी, शाला दर्पण जयपुर-बीकानेर और संस्थापन एबी अनुभाग के आपसी समन्वय द्वारा अपलोड डाटा का सत्यापन किया जाएगा। वहीं 11 से 14 फरवरी तक वरीयता सूची में उल्लेखित आशार्थियों द्वारा विद्यालयों का चयन और ऑप्शन लॉक किया जाएगा। सत्रह फरवरी को आशार्थियों द्वारा लिए गए विकल्पों के आधार पर एनआईसी एवं शाला दर्पण द्वारा रिजल्ट अथवा परीक्षा उपरांत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और 18 फरवरी को रिजल्ट अथवा रिपोर्ट के आधार पर पदस्थापन संबंधी आदेश जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में विशेष श्रेणी के पदोन्नत कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस बार पदोन्नति पर प्रतिस्थापन के आदेशों मै कर्मचारियों के फोटो भी लगाए जाएंगे। इसके मद्देनजर कार्मिकों को शाला दर्पण में अपने से संबंधित प्रपत्र 10 में अपना नवीनतम फोटो अपलोड करना होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा प्राचार्य की वर्ष 2023-24 डीपीसी उपरांत चयन संबंधी विभागीय आदेश दिनांक 24.01.2025 द्वारा जारी किया गया है, जिसकी सूची विभागीय वेबसाईट पर तत्समय अपलोड की जा चुकी हैं। उक्त पदोन्नत होने वाले कार्मिकों के संबंध में पदस्थापन आदेश जारी किये जाने से पूर्व शाला दर्पण SSPMS (STAFF SELECTION & POSTING MANAGEMENT SYSTEM) पर ऑनलाईन काउसंलिंग प्रक्रिया के लिए शेड्यूल द्वारा जारी किया गया है

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राध्यापक-विभिन्न विषय की डीपीसी वर्ष 2021-22 और 22-23 में चयनित कार्मिकों की काउंसलिंग के संबंध में शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि 28 जनवरी को काउंसलिंग के लिए अस्थाई वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसी श्रृंखला में 28 से 30 दिसंबर तक अस्थाई वरीयता सूची के संबंध में प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। यह आपत्तियां चयनित कार्मिक को संबंधित विषय के अनुसार निर्धारित ई-मेल आईडी पर भिजवानी होंगी। अन्य ई-मेल आईडी पर प्रेषित प्रकरणों पर विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियों का निर्धारण और अंतिम रूप से वरीयता सूची का प्रकाशन तथा रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके पश्चात 6 से 11 फरवरी तक वरीयता सूची में उल्लेखित कार्मिकों द्वारा विद्यालय का चयन एवं ऑप्शन लॉक किया जाएगा। वहीं 12 फरवरी को आशार्थियों द्वारा लिए गए विकल्पों के आधार पर एनआईसी और शाला दर्पण द्वारा रिजल्ट/ रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करवाई जाएगी तथा 12 फरवरी को ही तैयार रिजल्ट अथवा रिपोर्ट के आधार पर प्रतिस्थापन आदेश संबंधित विषय अनुभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।

Leave a Comment