ब्लैक मेल का मामला पहुंचा आत्महत्या तक, पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला को किया गिरफ्तार
आत्महत्या केस में पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।यह महिला हनी ट्रैप में फंसाने के बाद ब्लैकमेल करती थी।स्थानीय वकील दयाराम की मदद से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाती थी जिसकी तलाश में अनूपगढ़ पुलिस जुटी हुई है।31 जनवरी को स्टांप विक्रेता लियाकत भाटी ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। आइए जानते हैं पूरा मामला._
- लियाकत भाटी आत्महत्या मामले में सुशीला गिरफ्तार।
- सुशीला और वकील दयाराम हनी ट्रैप में फंसाते थे।
- पुलिस दयाराम की तलाश में जुटी।
Liyakat Bhati suicide case :
श्रीगंगानगर। राजस्थान पुलिस ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ पुलिस ने स्टांप विक्रेता लियाकत भाटी की आत्महत्या मामले में ब्लैकमेलर आरोपी महिला सुशीला को गिरफ्तार किया है।सुशीला को गांव 15A से पकड़ा गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सुशीला ने अपना गुनाह कबूल किया है और बताया है कि वह स्थानीय वकील दयाराम के साथ मिलकर, पुरुषों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करती थी।
SI अनूपगढ़ सरदार सिंह मीणा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, अगर इसमें अन्य लोगों के शामिल होने के तथ्य मिलेंगे तो उन्हें भी अरेस्ट किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, सुशीला और वकील दयाराम मिलकर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते थे और फिर उनसे लाखों की मोटी रकम वसूलते थे। दयाराम उसे ब्लैकमेल करने के नए-नए तरीके सिखाता था। पुलिस ने बताया कि महिला आरोपी के फोन की भी जांच की जा रही है और दयाराम को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है।

गौरतलब है कि 31 जनवरी को स्टांप विक्रेता लियाकत भाटी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी। 1 फरवरी को लियाकत भाटी के परिवार ने पुलिस को एक वीडियो दिया जिसमें लियाकत भाटी ने वकील दयाराम और महिला सुशीला पर ब्लैकमेल करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश, आरोपी वकील की तलाश
इसके बाद पुलिस ने 1 फरवरी को ही लियाकत भाटी के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज की थी।शुक्रवार को लियाकत भाटी के परिवार और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस थाने पहुंचकर वकील दयाराम को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की जांच कर रहे एसआई सरदार सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस लगातार दयाराम के ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।4 फरवरी को लियाकत भाटी के परिजनों ने ब्लैकमेलर महिला सुशीला और वकील दयाराम की गिरफ्तारी के लिए अनूपगढ़ पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने सुशीला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है और दयाराम की तलाश जारी है।