Illegal property worth about 2 crores of history sheeter smuggler frozen

हिस्ट्रीशीटर तस्कर की करीब 2 करोड़ की अवैध प्रॉपटी को कल किया था फ्रिज,आज सड़क हादसे में हुई तस्कर की मौत

बाड़मेर में पुलिस ने पहली बार हिस्ट्रीशीटर तस्कर की करीब 2 करोड़ की अवैध प्रॉपटी को फ्रिज किया है।जिले के गालाबेरी गांव में हिस्ट्रीशीटर के आलीशान घर के आगे संपत्ति फ्रिज करने का बोर्ड लगाया है।इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर की क्रेटा कार और 3 बसों को भी फ्रिज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एएसपी जसाराम बोस ने बताया- विरधाराम पुत्र भैराराम जो सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध संपत्ति अर्जित की है। जिसमें 68F (2) के तहत कार्रवाई की जाती है।पूरी कानूनी कार्रवाई करने के बाद आज 12 बजे यह फ्रीज की गई है। यह कार्रवाई जिले में पहली बार हुई है, लेकिन अब आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस विभाग एक्शन मोड़ में

अन्य हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भी रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जो भी पदार्थ आते है। उसको अवैध तरीके से बेचने से जो संपत्ति अर्जित की जाती है। उनमें इस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। एक रेजिडेंशियल हाउस, एक हुंडई क्रेटा कार, तीन स्लीपर बसों को फ्रीज किया है।यह संपत्ति विरधाराम और उसकी पत्नी के नाम से है।

2012 से अब तक कई मामले हैं दर्ज अपराधी के खिलाफ

पुलिस ने बताया- विरधाराम के खिलाफ पहला मामला साल 2012 में दर्ज हुआ था। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के कुल 3, मारपीट के 3 और आर्म्स एक्ट के 2 समेत करीब 10 मामले दर्ज है। फ्रीज किए मकान, कार और बसों की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। फ्रीज की कार्रवाई के दौरान यह लोग अंदर रह सकते है, लेकिन इसको बेच या हस्तांतरण नहीं कर सकते है।

सदर थाना सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए संबंधित आरटीओ को पत्र भेजा है। वे गाड़ियों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई करेंगे। इसके बाद इन गाड़ियों की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी। फिलहाल विरधाराम जमानत पर बाहर है। हालांकि कार्रवाई के समय पुलिस को वह अपने घर पर नहीं मिला।कार्रवाई के दौरान एएसपी जस्साराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा है।

ब्लैकमनी को ह्वाइट करने के लिए पत्नी के नाम से बनाई कंस्ट्रक्शन कंपनी

सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई के अनुसार- विरधाराम ने अपने गांव में एक आलीशान मकान बनाया है। अपनी पत्नी के नाम से वी. आर. सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से लग्जरी बसें व कारें खरीद कर काले धन को सफेद करने का प्रयास किया है। इसके बाद टीम ने विरधाराम की समस्त संपत्तियों का विवरण और दस्तावेज एकत्रित किए।

इस्तगासा तैयार कर नई दिल्ली स्थित सक्षम अधिकारी एवं प्रशासन एनडीपीएस एक्ट को भेजा गया। संपूर्ण दस्तावेजों का विश्लेषण करने पर हार्डकोर विरधाराम की ओर से करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित करना पाया गया।विरधाराम ने मादक पदार्थों की तस्करी के कार्य में लिप्त है। उसने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने की जानकारी स्पष्ट होने पर थानाधिकारी सदर की ओर से 68 एफ (2) NDPS एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार किया गया।

पुलिस ने घर के आगे लगाया बोर्ड

बोर्ड पर लिखा है कि ‘यह संपत्ति आवासीय भवन गांव गालाबेरी शिवकर तहसील बाड़मेर जिला बाड़मेर विरधाराम पुत्र भैराराम को धारा 68F (2) of NDPS ACT 1985 के प्रावधानों के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर राजस्थान की ओर से फ्रीजिंग किया गया है, जो कि सक्षम प्राधिकारी व प्रशासक SRFEM(FOP) ACT & NDPS ACT Delhi भारत सरकार के आदेश क्रमांक CA/DL/RMJ/NDPS/POL/593/24-25/8032 दिनांक 18-12-24 द्वारा अनुमोदित किया गया है। ऐसे में इस संपत्ति को बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बेचना, खरीदना, गिरवी रखना, हस्तांतरित करना विधि विरुद्ध है।’

रोड एक्सीडेंट में हुई तस्कर की मौत

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के गालाबेरी गांव के निवासी और सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर विरधाराम सियोल की मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई के बाद हुआ हादसा

इस दुर्घटना से ठीक एक दिन पहले, बाड़मेर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विरधाराम की लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी।इसमें एक तीन मंजिला बंगला, तीन लग्जरी बसें और एक कार शामिल थीं।विरधाराम के खिलाफ सदर कोतवाली और बायतु समेत राजस्थान के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज थे। हाल ही में वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था।

Leave a Comment