Caution while filing income tax return

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय ये गलतियां भूलकर नहीं करें ,अन्यथा आयकर विभाग का नोटिस आ जाएगा

Income tax notice top mistakes to avoid: इनकमटैक्स… एक ऐसा शब्द जिससे हर किसी का पाला पड़ता है. चाहे नौकरीपेशा हो या फिर बिजनेसमैन, सबको किसी ने किसी तरीके से टैक्स की जानकारी सरकार को देनी होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) फाइल करना होता है.वित्तीय वर्ष 2024-25 टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

जनवरी से मार्च के बीच टैक्स से जुड़े डॉक्युमेंट्स जमा कराने होंते हैं।वहीं, इसके बाद शुरू होता है इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) फाइल करने की टाइमलाइन शुरू हो जाती है।

लेकिन, यही वो वक्त है जब अक्सर लोग असावधानी (Mistakes) कर बैठते हैं. कई बार डेडलाइन करीब आने पर जल्दबाजी में भी टैक्सपेयर्स आनन फानन में गलतियां कर बैठते हैं।

तो जानिए वो 11 असावधानी mistake जिसके चलते आपको भी इनकम टैक्स नोटिस (Income tax notice) मिल सकता है।

आगामी बजट 2025 के संभावित बदलाव:

सरकार मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए आगामी बजट 2025 में आयकर छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है।

खबरों के अनुसार, ₹15 लाख तक की आय वालों को कर में छूट देने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा 1 फरवरी 2025 को बजट प्रस्तुति के दौरान की जाएगी।

इन संभावित परिवर्तनों से मध्यम वर्ग के करदाताओं को राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा।

click here:

motivational sunday story

csir ugc net

different between ugc net https://shikshasanjeevani.net/admit-card-ugc-net/

rpsc exam celender 2025

Leave a Comment